नई दिल्ली, फरवरी 16 -- महिला प्रो लीग : स्पेन ने जर्मनी को हराया भुवनेश्वरÜ। स्पेन ने एफआईएच महिला प्रो लीग में रविवार को जर्मनी को 2-1 से हरा दिया। लूसियाना मोलिना ने तीसरे क्वार्टर में विजयी गोल करके स्पेन को जीत दिलाई। जर्मनी के लिए ऐना क्रेस्केन ने पहले ही मिनट में गोल कर दिया लेकिन पहले क्वार्टर के अंत में सोफियो रोगोस्की ने जर्मनी के लिए बराबरी का गोल दागा। स्पेन के लिए तीसरे क्वार्टर में मोलिना ने 38वें मिनट में गोल किया। अब स्पेन के छह मैचों में आठ अंक हैं। चीन आठ मैचों में 16 अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि चार मैचों में नौ अंक के साथ गत चैंपियन नीदरलैंड्स दूसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया के चार मैचों में आठ अंक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...