नई दिल्ली, जून 28 -- प्रो लीग : महिला हॉकी टीम चीन से भी हारी बर्लिन। भारतीय महिला हॉकी टीम शनिवार को प्रो लीग के यूरोपीय चरण में चीन से 0-3 से हार गई। टीम लगातार सातवीं हार से टूर्नामेंट के शीर्ष स्तर से बाहर होने की कगार पर है। भारत 15 मैचों में 10 अंकों के साथ नौ-टीमों की तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। इंग्लैंड 14 मैचों में 11 अंकों के साथ भारत से एक पायदान ऊपर है। चेन यांग (21वें मिनट) और झांग यिंग (26वें मिनट) ने पेनाल्टी कॉर्नर से गोल किए जबकि आनहुल यू (45वें मिनट) ने मैदानी गोल किया। भारतीय टीम रविवार को अपने आखिरी मैच में फिर से चीन का सामना करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...