नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- जूनियर विश्व कप : 29 नवंबर को आमने-सामने होंगे भारत-पाक चेन्नई। मेजबान भारतीय टीम जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में अपने अभियान का आगाज 28 नवंबर को चिली के खिलाफ करेगी। हालांकि सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर रहेंगी जो 29 नवंबर को चेन्नई में होगा। चेन्नई और मदुरै की मेजबानी में 10 दिसंबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा सोमवार को यहां हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की और महासचिव भोलानाथ सिंह की मौजूदगी में आयोजित एक समारोह में की गई। उद्घाटन मैच गत चैंपियन जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका के बीच मदुरै में खेला जाएगा। भारत को पूल बी में पाक, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है। भारत 2 दिसंबर को चेन्नई में स्विट्जरलैंड से खेलेगा। पाक अपना पहला मैच स्विट्जरलैंड से 28 नवंबर को चेन्नई में खेलेगा। पहली ...