नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- ऑस्ट्रेलिया में काफी कुछ सीखने को मिलेगा : कप्तान ज्योति बेंगलुरु। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की कप्तान ज्योति सिंह ने कहा है कि आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरा विश्व कप से पहले उनकी टीम के लिए तैयारी का अच्छा मंच होगा, वहां काफी कुछ सीखने को मिलेगा। भारतीय टीम पांच मैचों के दौरे के लिए सोमवार शाम रवाना हो गई। भारतीय टीम 26 सितंबर से 2 अक्तूबर तक ऑस्ट्रेलिया में पहले तीन मैच ऑस्ट्रेलियाई जूनियर टीम से और आखिरी दो मैच स्थानीय क्लब कैनबरा चिल से खेलेगी। जूनियर विश्व कप चिली के सैंटियागो में इस साल के आखिर में खेला जाना है। ज्योति ने कहा, ऑस्ट्रेलिया में खेलने से विश्व कप की तैयारी में मदद मिलेगी। टीम ने काफी मेहनत की है और हम मजबूत प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ खुद को साबित करने को बेताब है। हम एक इकाई के रूप में बेहतर प्रदर्शन क...