नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- ऑगस्टीना के गोल से जीती बंगाल टाइगर्स की टीम रांची। ऑगस्टीना गोरजेलेनी के गोल की मदद से श्राची बंगाल टाइगर्स की टीम ने सोमवार को महिला हॉकी इंडिया लीग में अपनी पहली जीत दर्ज की। उसने जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 1-0 से पराजित कर दिया। मुकाबले का एकमात्र गोल अर्जेंटीना की डिफेंडर 29 वर्षीय ऑगस्टीना ने पहले क्वार्टर में 11वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किया। इस जीत से श्राची की टीम तीन अंक के साथ चार टीमों की तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। शीर्ष पर एसजी पाइपर्स के भी तीन अंक हैं लेकिन उसने दो गोल किए है। अब मंगलवार को रांची रॉयल्स का मुकाबला श्राची की टीम से ही होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...