नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- हुसैन ने ओडोनोग्यू को हराया, आडवाणी की दूसरी जीत दोहा। भारत के हुसैन खान ने रविवार को यहां विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के अपने शुरुआती लीग मैच में आयरलैंड के ब्रेंडन ओडोनोग्यू पर 4-2 से जीत दर्ज की। 29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी ने बेस्ट-ऑफ-सेवन फ्रेम के ग्रुप एल के मैच में आयरिश खिलाड़ी पर 3-0 की बढ़त बनाई और फिर छठा फ्रेम जीत कर मैच अपने नाम किया। पूर्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने ग्रुप एच में मलेशिया के थोर चुआन लियोंग को 4-3 से हराया। आडवाणी की प्रतियोगिता में यह दूसरी जीत है। महिला वर्ग में अमी कामानी ने हांगकांग के चोई यान तुंग को 2-1 से जबकि कीर्तना पांडियन ने ईरान के सेतायेश अमीराजिमी को 2-0 से हराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...