नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- हर टूर्नामेंट में पदक संभव नहीं : मनु भाकर नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने विश्व चैंपियनशिप में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन को बरकरार न रख पाने को झटका करार देते हुए हमवतन खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की। भाकर ने कहा कि वह हर दिन नहीं जीत सकतीं। हाल में इस टूर्नामेंट में 13 भारतीय पदक विजेताओं में मनु का शामिल न होना थोड़ा आश्चर्य की बात है। 23 वर्षीय भाकर ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा, मेरा प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन मैं शीर्ष तीन में जगह नहीं बना पाई। मेरी साथी ईशा सिंह ने पदक जीता। आप खेल में हर दिन जीत नहीं सकते। कभी-कभी हार का सामना करना पड़ता है। मेरे लिए यह जरूरी है कि भारत को पदक जीतना चाहिए। जब तक भारत कोई भी पदक जीत रहा है, मैं उसका हौसला बढ़ाते रहूंगी चाहे वह किसी भी खेल में हो। इस स...