नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली। हरिकृष्णन ए भारत के 87वें ग्रैंडमास्टर बन गए। चेन्नई के 23 वर्षीय हरिकृष्णन ने शुक्रवार को फ्रांस में ला प्लेग्ने ओपन में अपना तीसरा और अंतिम नॉर्म हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की। वह टूर्नामेंट में जीएम यूरी सोलोडोव्निचेंको और जीएम पी इनियान के बाद 5.5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। वह पिछले तीन वर्षों से ग्रैंडमास्टर श्याम सुंदर से ट्रेनिंग ले रहे हैं। फिडे ट्रेनर हरिकृष्णन पिछले साल जून में दो नार्म हासिल करने के साथ 2500 रेटिंग अंकों का बैरियर भी पार किया था। सुंदर ने ग्रैंडमास्टर बनने पर हरिकृष्णन को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...