नई दिल्ली, अगस्त 20 -- शोल्डर : बिहार के राजगीर में इस माह के अंत में होने वाले टूर्नामेंट के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान, शिलानंद और दिलप्रीत ने भी अपनी जगह रखी बरकरार एशिया कप नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। हरमनप्रीत सिंह ही एशिया कप में 18 सदस्यीय भारतीय टीम की कमान संभालेंगे। बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से सात सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट के लिए हॉकी इंडिया ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। बुधवार घोषित टीम में फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह भी अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं। राजिंदर सिंह, लाकड़ा और दिलप्रीत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे। राजिंदर को शमशेर सिंह की जगह चुना गया जबकि लाकड़ा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने वाले ललित उपाध्याय की जगह ली है। दिलप्रीत को गुरजंत सिंह पर तरजीह मिली ...