नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- हम्फ्रीज के दम पर आयरलैंड ने बांग्लादेश को हराया चटगांव (बांग्लादेश)। बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज (13 रन, चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से आयरलैंड ने पहले टी-20 मैच में बांग्लादेश को 39 रन से हरा दिया। गुरुवार को इस जीत से मेहमान टीम ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। आयरलैंड ने पहले हैरी टेक्टर की 45 गेंद में 69 रन की शानदार नाबाद पारी से चार विकेट पर 181 का मुश्किल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश खराब शुरुआत के बाद नौ विकेट पर 142 रन ही बना सका। चौथे ओवर में उसका स्कोर पांच रन पर तीन विकेट था। तौहीद हृदय करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 83 रन की पारी खेलने के बावजूद बांग्लादेश को जीत नहीं दिला सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...