नई दिल्ली, जून 10 -- स्पेन में अगले साल दो एफ-वन रेस होंगी हांगकांग। स्पेन में अगले साल फॉर्मूला वन की दो रेस आयोजित की जाएंगी। इनमें से एक नई रेस बार्सिलोना के करीब मैड्रिड शहर में होगी। आयोजकों ने मंगलवार को सत्र के कैलेंडर की घोषणा करते हुए यह जानकारी दी। 2026 के सत्र की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न के अल्बर्ट पार्क स्ट्रीट सर्किट में 6 से 8 मार्च तक आयोजित रेस के साथ होगी। यह लगातार दूसरा साल होगा जब यहां से सत्र की शुरुआत होगी। स्पेन में पहली रेस 12 से 14 जून तक बार्सिलोना में होगी। राजधानी मैड्रिड में 11 से 13 सितंबर तक रेस होगी। 24 रेस का सत्र अबु धाबी में 4 से 6 दिसंबर तक होने वाली रेस के साथ खत्म होगा। इस सत्र में कैडिलेक ग्रिड में दावा पेश करने वाली 11वीं टीम होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...