नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- स्नूकर विश्व कप : आडवाणी, दमानी नॉकआउट में मस्कट। भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी और बृजेश दमानी रविवार को स्नूकर विश्व कप के नॉकआउट दौर में पहुंच गए। क्यू खेलों में 28 विश्व खिताब जीत चुके आडवाणी ने ग्रुप एम में बहरीन के हेशाम अलसाकर को 3-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। आडवाणी ने शुरुआती मैच में ओमान के हुसैन अल्लावती को 3-0 से हराया था। पिछले सप्ताह दोहा में विश्व स्नूकर के नॉकआउट में जगह बनाने से चूकने वाले दमानी ने ग्रुप जे के अपने दूसरे मैच में अमेरिका के हसनैन अलसुल्तानी को 3-1 से हराया। दमानी ने पहले मैच में इहाब अल-सालिह को 3-0 से हराया था। आदित्य मेहता ने ग्रुप आर में एक जीत दर्ज की जबकि हुसैन खान को ग्रुप के में एक जीत और एक हार मिली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...