नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- मिस्र ओपन : अभय ने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने शनिवार को करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। उन्होंने गीजा में 366,000 डॉलर इनामी राशि के पीएसए विश्व टूर डायमंड स्पर्धा मिस्र ओपन के शुरुआती दौर में फ्रांस के दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी ग्रेगोइरे मार्चे पर लगातार गेम में शानदार जीत दर्ज की। दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी और कई बार के राष्ट्रीय चैंपियन अभय ने 36 मिनट में 12-10, 11-9, 11-3 से जीत हासिल की। यह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी की रैंकिंग के हिसाब से उनका अब तक का सबसे अच्छा परिणाम है। अभय के सामने अब 10वीं वरीयता प्राप्त मिस्र के यूसुफ इब्राहिम की चुनौती होगी। मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन वेलवन सेंथिलकुमार हालांकि शुरुआती दौर में ब्रिटेन के जोना ब्रायंट से 8-11, 11-5, 9-11, 1...