नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- स्क्वॉश : अभय ने पांचवें नंबर के खिलाड़ी को हराया दोहा। भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने कतर क्लासिक स्क्वॉश के पहले दौर में दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी मिस्र के करीम गवाड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। पीएसए टूर पर भारत के शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी (35वें) अभय ने 41 मिनट में 11-6, 11-4, 1-11, 11-9 से जीत दर्ज की। अभय का सामना अब दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी मिस्र के फारेस डेसूकी से होगा। भारत के रमित टंडन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मिस्र के मुस्तफा असल से 4-11, 7-11, 4-11 से हार गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...