नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- स्क्वॉश : अभय करीबी मुकाबले में देसौकी से हारे दोहा। भारत के अभय सिंह सोमवार को कतर क्लासिक स्क्वॉश के प्री-क्वार्टर फाइनल में मिस्र के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज फारेस देसौकी के खिलाफ पांच गेम के रोमांचक मुकाबले में हार गए। पिछले दौर में मिस्र के ही पूर्व विश्व चैंपियन और वर्तमान विश्व नंबर पांच करीम गवाद को शिकस्त देने वाले विश्व रैंकिंग में 35वें स्थान पर काबिज अभय इस मुकाबले में देसौकी के खिलाफ दो बार बढ़त बनाने के बावजूद चूक गए। मिस्र के खिलाड़ी ने 66 मिनट चला मुकाबला 11-13, 11-5, 9-11, 11-3, 11-3 से जीता। एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाले 27 साल के अभय अब अक्तूबर से न्यूयॉर्क में होने वाले पीएसए कांस्य स्तर की प्रतियोगिता में खेलेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...