नई दिल्ली, जनवरी 4 -- सेनेगल अफ्रीका कप ऑफ नेशंस के क्वार्टर फाइनल में रबात (मोरक्को)। सादियो माने की अगुआई में सेनेगल ने अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। उसने शनिवार को खेले गए मैच में टेंगियर में सूडान को 3-1 से हरा दिया। क्वार्टर फाइनल में सेनेगल की भिड़ंत माली से होगी जिसने कासाब्लांका में ट्यूनीशिया को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से शिकस्त दी। वर्ष 2019 और 2022 के अफ्रीका के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे सादियो माने ने निलंबित कप्तान कालिदोउ कोलिबाली की गैरमौजूदगी में उदाहरण पेश करते हुए टीम के अपने साथियों के लिए कई मौके बनाए। सेनेगल की ओर से पापे गुएये ने दो जबकि स्थानापन्न इब्राहिम एमाये ने एक गोल किया। माने ने पापे और इब्राहिम के गोल में भी अहम भूमिका निभाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...