नई दिल्ली, अगस्त 12 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सु्ब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 19 अगस्त से 25 सितंबर तक खेला जाएग। स्कूलों के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में तीन आर्य वर्ग में कुल 106 टीमें चुनौती पेश करेंगी। इसमें श्रीलंका की टीमें सभी तीनों वर्गों में खेलेंगी जबकि नेपाल की एक टीम भाग लेगी। लड़कों अंडर-17 में सबसे ज्यादा 39, लड़कों के सब जूनियर अंडर-15 वर्ग में 34 और जूनियर लड़कियों के अंडर-17 में 33 टीमें दमखम दिखाएंगी। टूर्नामेंट के दौरान 200 से अधिक मुकाबले खेले जाएंगे। जूनियर लड़कियों का फाइनल 28 अगस्त को होगा। वहीं लड़कों के सब जूनियर वर्ग के मुकाबले दो से 11 सितंबर तक और जूनियर लड़कों के 16 से 25 सितंबर तक चलेंगे। वायु सेना खेल नियंत्रण बोर्ड के तत्वावधान में सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसइटी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के ...