नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- सुपर कप फुटबॉल का आगाज 25 अक्तूबर से गोवा में होगा नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल के घरेलू सत्र का आगाज गोवा में 25 अक्तूबर से शुरू होने वाले सुपर कप से होगा। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ओडिशा एफसी को छोड़कर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सभी क्लबों ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने पर सहमति जताई है। इन आईएसएल क्लबों के साथ चार आई-लीग टीमें (इंटर काशी, रियाल कश्मीर, गोकुलम केरल एफसी और राजस्थान युनाइटेड) भी शामिल होंगी। टूर्नामेंट का ड्रॉ गुरुवार को ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम को 2026-27 सत्र के लिए एएफसी चैंपियंस लीग 2 प्ले-ऑफ में जगह दी जाएगी। सुपर कप आमतौर पर सत्र के आखिर में होता है, लेकिन कुछ कारणों से इस बार इसका आयोजन सत्र की शुरुआत में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...