नई दिल्ली, अगस्त 20 -- सीनियर एथलेटिक्स : अरासु और धनलक्ष्मी फर्राटा चैंपियन चेन्नई। तमिलनाडु के एस तमिल अरासु और धनलक्ष्मी सेकर ने राष्ट्रीय अंतर-राज्यीय सीनियर एथलेटिक्स के पहले दिन 100 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया। बुधवार को अरासु ने 10.22 सेकंड का समय निकाला जो 2021 में पंजाब के गुरिंदरवीर सिंह द्वारा बनाए गए 10.27 सेकंड के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था। अरासु का सीनियर वर्ग में यह पहला राष्ट्रीय खिताब है। कर्नाटक के मणिकांत होबलीधर (10.35 सेकंड) दूसरे जबकि तमिलनाडु के ही जी रागुल कुमार (10.40 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं में धनलक्ष्मी ने 11.36 सेकंड का समय निकालकर जीता। 27 वर्षीय धनलक्ष्मी तीन साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पिछले महीने ही मैदान पर लौटी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...