नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- सीए का दल पाक में, तैयारियों की समीक्षा करेगा लाहौर। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) का एक प्रतिनिधिमंडल उनकी टीम के जनवरी में तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से पहले सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने लाहौर पहुंच गया है। दल में एक स्वतंत्र सुरक्षा सलाहकार और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का एक अधिकारी है। ऑस्ट्रेलिया यहां अगले साल दो चरणों में सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगा। पहले चरण में जनवरी में तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। पीसीबी ने अभी सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा नहीं की है। सीए का दल लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और उस होटल का दौरा करेगा जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ठहरेगी। वे पीसीबी अधिकारियों तथा सरकारी और सुरक्षा प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। ऑस्ट्रेलिया मार्च में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लि...