नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- सिंडारोव और वेई यी सेमीफाइनल में जीते पणजी। उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर जावोखिर सिंडारोव और चीन के ग्रैंडमास्टर वेई यी ने रविवार को अपने-अपने सेमीफाइनल जीतकर फिडे विश्व कप फाइनल में जगह बनाने के साथ कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट में भी जगह पक्की कर ली। दोनों खिलाड़ी दो बाजियों वाले सेमीफाइनल के क्लासिकल प्रारूप के बराबरी पर छूटने के बाद टाई-ब्रेक में रैपिड प्रारूप में जीत दर्ज कर खिताबी मुकाबले में पहुंचे। सिंडारोव ने पहले रैपिड गेम में नोदिरबेक याकूबबोव को हराकर बढ़त कायम की। इस 19 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 47 चालों के बाद नोदिरबेक को हार मानने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने दूसरे गेम को 54 चालों में आसानी से ड्रॉ कर मुकाबले को जीत लिया। दूसरे सेमीफाइनल में वेई ने फिर रैपिड गेम में काबिलियत साबित की। उन्होंने काले मोहरों से...