नई दिल्ली, अक्टूबर 5 -- सिंगापुर के खिलाफ फुटबॉल टीम में छेत्री और संदेश बेंगलुरु। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच खालिद जमील ने सिंगापुर के खिलाफ एशियाई कप क्वालीफायर मैच के लिए 23 सदस्यीय टीम में सुनील छेत्री और स्टार डिफेंडर संदेश झिंगन को शामिल किया है। 41 वर्षीय छेत्री 9 अक्तूबर को ग्रुप सी मैच के लिए सिंगापुर जाएंगे। झिंगन को नेशंस कप में ईरान के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी। रविवार को चुनी गई टीम सोमवार को सिंगापुर रवाना होगी। गोलकीपर: अमरिंदर सिंह, गुरुमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह संधू। डिफेंडर: अनवर अली, ह्मिंगथनमाविया राल्टे, मुहम्मद उवैस, प्रमवीर, राहुल भेके, संदेश झिंगन। मिडफील्डर: ब्रैंडन फर्नांडीस, दानिश फारूक भट, दीपक टांगरी, मैकर्टन लुइस निकसन, महेश सिंह नाओरेम, निखिल प्रभु, सहल अब्दुल समद, उदंता सिंह कुमम। फॉरवर्ड: फारुख चौधरी, ल...