नई दिल्ली, जुलाई 29 -- साबले की एसीएल सर्जरी हुई, विश्व चैंपियनशिप से बाहर नई दिल्ली। एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले की एसीएल (एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट) सर्जरी हो गई है। उन्हें यह चोट इस महीने की शुरुआत में मोनाको डायमंड लीग के दौरान लगी थी। इससे ठीक होने में आमतौर पर छह महीने लगते हैं। इससे साबले टोक्यो विश्व चैंपियनशिप (13-21 सितंबर) से बाहर हो जाएंगे। साबले ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मैंने कोकिलाबेन अस्पताल में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला और उनकी टीम की विशेषज्ञ देखरेख में सर्जरी कराई, जिनका आभार करने के लिए मेरे पास शब्द कम है। अस्पताल के बिस्तर से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, मेरे लिए यह बड़ा झटका है, लेकिन मैं कड़ी मेहनत करने और मजबूत होकर वापसी करने के लिए दृढ़ हूं। आपके समर्थन भरे सं...