नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- सात्विक-चिराग की नजरें सत्र के पहले खिताब पर ओडेंसे। सात्विक साईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी मंगलवार से यहां शुरू हो रहे डेनमार्क ओपन सुपर 750 बैडमिंटन में खिताब के लिए पूरा जोर लगाने को तैयार है। इस जोड़ी को सत्र के अपने पहले खिताब का इंतजार है। छठी वरीय जोड़ी का पहला मुकाबला स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली से होगा। पुरुष एकल में आयुष शेट्टी पहले दौर में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे। लक्ष्य सेन का सामना आयरलैंड के नहत गुयेन से होगा। महिला एकल में युवा अनमोल खरब पहले मुकाबले में सातवीं वरीय इंडोनेशिया की पुत्री कुसुमा वर्दानी से भिड़ेंगी। पुरुष युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और साई प्रतीक का सामना पहले दौर में चीनी ताइपे के लियू कुआंग हेंग और यांग पो हान ...