नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- सात्विक-चिराग की जोड़ी सेमीफाइनल में हारी हांगझोउ। भारत के सात्विकसाईराज रांकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स से बाहर हो गई है। शनिवार को यहां पुरुष युगल के सेमीफाइनल में उसे चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी ने पहला गेम जीता लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाई। अंत में वह एक घंटे तीन मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 17-21 13-21 से हार गई। सात्विक और चिराग ने ग्रुप चरण में चीन की इस जोड़ी को हराया था। इस जोड़ी को ग्रुप चरण में हार का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन इस हार से वे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली पुरुष जोड़ी नहीं बन सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...