नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- साइ ने कराटे खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने लक्ष्य एशियाई खेल समूह (टीएजीजी) योजना के तहत लखनऊ में 48 कराटे खिलाड़ियों के लिए 45 दिवसीय कोचिंग शिविर का आयोजन किया है। 17 नवंबर को लखनऊ स्थित साइ क्षेत्रीय केंद्र में शुरू हुआ यह शिविर 31 दिसंबर तक चलेगा। शिविर में उन प्रतिभाओं की पहचान की जाएगी, जिन्हें अगले वर्ष 19 सितंबर से 4 अक्तूबर तक होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए विदेशों में खेलने का मौका मिलेगा। साइ ने बयान में कहा, शिविर में 64 सदस्य हैं जिनमें 48 खिलाड़ी, 12 कोच और चार सहायक कर्मचारी हैं। खिलाड़ियों में 24 पुरुष और इतनी ही महिलाएं हैं। शिविर को राष्ट्रीय खेल महासंघों (एएनएसएफ) योजना के तहत 1.42 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है।

हिंदी ह...