नई दिल्ली, अगस्त 21 -- शोल्डर : हॉकी : चीन के हांगझोउ में अगले महीने होने वाली चैंपियनशिप में सलीमा ही संभालेंगे भारतीय महिला टीम की कमान, बंसारी और बिचु होंगी गोलकीपर नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। अनुभवी गोलकीपर सविता पूनिया और सुशीला चानू को एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम में जगह नहीं दी गई है। चीन के हांगझोउ में 5 से 14 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट में मिडफील्डर सलीमा टेटे ही टीम की कमान संभालेंगे। हॉकी इंडिया की गुरुवार को घोषित 20 सदस्यीय टीम में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी बंसारी सोलंकी और बिचु देवी खारीबाम संभालेंगी। सविता और सुशीला दोनों ही हाल ही में एफआईएच प्रो लीग खेलने वाली टीम का हिस्सा थीं। सलीमा पिछले साल कप्तान नियुक्त होने के बाद से टीम का अभिन्न अंग रही हैं। टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलित मिश्रण है। रक्ष...