नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- शोल्डर : हॉकी : ऑस्ट्रेलिया दौरे में महिला टीम को खेलने हैं पांच टेस्ट मुकाबले, हॉकी इंडिया ने 26 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, नवनीत कौर होंगी उपकप्तान नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। ज्योति सिंह और सुजाता कुजूर सहित पांच हॉकी खिलाड़ियों को पहली बार सीनियर महिला टीम में शामिल किया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को घोषित टीम में अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे भी नया चेहरा होंगी। हॉकी इंडिया ने 26 सदस्यीय टीम की कमान सलीमा टेटे को ही सौंपी है। अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर उप कप्तान होंगी। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौर में उसकी ए टीम (2 मैच) और सीनियर टीम (3 मैच) से पांच टेस्ट मैच खेलेगी। दौरे की शुरुआत 26 अप्रैल को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मुकाबले से होगी। दौरे का अंतिम मुकाबला चार मई खेल जाएगा। सभी मुकाबले पर्थ हॉ...