नई दिल्ली, जुलाई 27 -- सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप आज से नई दिल्ली। हॉकी इंडिया सब जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप सोमवार से तमिलनाडु में चेन्नई के एमआरके हॉकी स्टेडियम में शुरू होगी। 8 अगस्त तक चलने वाली चैंपियनशिप में 29 टीमें भाग लेंगी। इन्हें ए,बी और सी डिविजन में बांटा गया है। टूर्नामेंट नए शुरू किए गए डिविजन-आधारित प्रारूप का पालन करेगा। डिविजन ए में देश की शीर्ष 12 टीमें शामिल हैं। इसमें पूल ए में गत चैंपियन उत्तर प्रदेश, पूल बी में पिछले साल की उपविजेता हरियाणा और पूल सी में पंजाब शामिल होंगी। डिविजन बी और डिविजन सी में वे टीमें शामिल होंगी जो शीर्ष 12 रैंकिंग में नहीं हैं। क्वार्टर फाइनल 5 अगस्त, सेमीफाइनल 6 अगस्त और फाइनल और तीसरे स्थान का मुकाबला 8 अगस्त को खेला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...