नई दिल्ली, जुलाई 10 -- शूटिंग : तीन साल में नई दिल्ली में होंगे दो बड़े टूर्नामेंट म्यूनिख। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ ने गुरुवार को कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान नई दिल्ली को दो बड़ी प्रतियोगिताओं 2027 में संयुक्त विश्व कप और 2028 में जूनियर विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी सौंप दी। 2026-27 सत्र के कैलेंडर की घोषणा करते हुए महासंघ ने कहा कि नई दिल्ली अगले साल तीनों वर्ग में प्रतिष्ठित विश्व कप चरण की मेजबानी करेगा जिसकी तारीखों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी। महासंघ ने 2027 में विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए डेगू और काहिरा शहरों की भी पुष्टि की जो 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक की क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता होगी। यह तीसरी बार होगा जब कोरिया विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...