नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- टी-20 विश्व कप नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। टीम इंडिया के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे शुभमन गिल को तीन महीने में उपकप्तानी से ही नहीं, अप्रत्याशित रूप से टी-20 विश्व कप टीम से भी बाहर कर दिया गया। इसकी उम्मीद नहीं थी। उनके बाहर होने से संजू सैमसन, रिंकू सिंह के साथ ही दो साल से बाहर चल रहे ईशान किशन के लिए भी टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए। हालांकि जितेश शर्मा को बाहर होना पड़ा। ईशान की वापसी से साफ है कि चयनकर्ता शीर्ष क्रम में बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाजों को प्राथमिकता देना चाहते हैं। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने शनिवार को कहा, हम संयोजन को देख रहे हैं। हमें ऐसे विकेटकीपर की जरूरत महसूस हुई जो ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कर सके। जितेश ने कुछ गलत नहीं किया लेकिन हमें संयोजन ...