नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- शीर्ष वरीय उन्नति, श्रीकांत और प्रणय प्री-क्वार्टर में लखनऊ। शीर्ष वरीय उन्नति हुड्डा, सीनियर खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणय समेत कई खिलाड़ी बुधवार को सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। हुड्डा ने हमवतन आकर्षि कश्यप को हराया जबकि श्रीकांत ने कविन थंगम को शिकस्त दी। प्रणय ने शाश्वत दलाल को पराजित किया तो मिथुन मंजूनाथ को दिमित्रि पनारिन को तीन गेम में हराने में मशक्कत करनी पड़ी। छठे वरीय तरुण मानेपल्ली ने सतीश करूणाकरन को मात दी। पुरुष एकल में शीर्ष वरीय सिंगापुर के तेह ने भारत के ऋत्विक संजीवी को हराया। सातवीं वरीय रक्षिता श्री संतोष रामराज ने महिला एकल में श्रेया लेले पर जीत के साथ आगाज किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...