नई दिल्ली, जुलाई 13 -- शोल्डर : नीरज से प्ररेति होकर तीन साल पहले शुरू की ट्रेनिंग अब ओलंपिक चैंपियन के नक्शे कदम पर , पुणे में चल रही इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में जीता स्वर्ण पदक नई दिल्ली, राजीव शर्मा। नीरज चोपड़ा से प्रेरित होकर तीन साल पहले भाला फेंक को अपना करियर बनाने वाले शिवम लोहाकरे अब उन्हीं के नक्शे कदम पर हैं। सातवीं कक्षा में पीटी टीचर के कहने पर खेल-खेल में भाला फेंकने वाले महाराष्ट्र के अहमद जिले के सोनई गांव के शिवम 20 साल की उम्र में 80 मीटर की दूरी नापने वाले नीरज के बाद दूसरे सबसे युवा भारतीय थ्रोअर बन गए। शिवम ने पुणे में चल रही इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में शनिवार को यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने 80.95 मीटर तक भाला फेंक कर स्वर्ण पदक पर भी कब्जा किया। एशियन अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता शिवम ने कर्नाटक...