नई दिल्ली, जुलाई 17 -- दिव्या ने बेहतर रैकिंग वाली यिनर झू को हराया बटुमी (जॉर्जिया)। भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिव्या देशमुख ने बुधवार को फिडे विश्व महिला शतरंज कप के प्री-क्वार्टर फाइनल की पहली बाजी में दूसरी वरीय चीन की यिनर झू को हरा दिया। उन्हें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरी बाजी में झू के खिलाफ सिर्फ ड्रॉ की जरूरत है। शीर्ष भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने पूर्व विश्व महिला चैंपियन स्विट्जरलैंड की एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक से कड़े मुकाबले में ड्रॉ खेला। डी हरिका को भी कैटरीना लेगनो के साथ ड्रॉ से संतोष करना पड़ा जो यहां फिडे के झंडे तले खेल रही हैं। आर वैशाली ने भी कजाखस्तान की मेरुअर्ट कामलिडेनोवा के साथ ड्रॉ खेला। चीन की चार और चार भारतीय खिलाड़ियों के मैदान में बचे होने के साथ यह प्रतियोगिता अब रोमांचक मोड़ पर है। ...