नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- शटलर श्वेतपर्णा पांडा एकलव्य पुरस्कार के लिए चुनी गईं भुवनेश्वर। बैडमिंटन खिलाड़ी श्वेतपर्णा पांडा को 2025 के एकलव्य पुरस्कार के लिए चुना गया है। भारोत्तोलक प्रीतिस्मिता भोई और टेनिस खिलाड़ी अहान को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। एकलव्य पुरस्कार समिति के अध्यक्ष और (पुरस्कार की शुरुआत करने वाले) भारतीय धातु एवं सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट के ट्रस्टी बैजयंत पांडा ने शनिवार को चयन समिति की बैठक के बाद यह घोषणा की। पुरस्कार के तहत श्वेतपर्णा पांडा को सात लाख रुपये का पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी जबकि भारोत्तोलक प्रीतिस्मिता भोई और टेनिस खिलाड़ी अहान को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक प्रशस्ति पत्र विजेता को 1.5 लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान ...