नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- वोल्वार्ट बनीं नंबर एक महिला वनडे बल्लेबाज दुबई। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम महिला एक दिवसीय रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर पहले स्थान पर पहुंच गई हैं। ऐसे में भारत की स्मृति मंधाना दूसरे स्थान पर खिसक गईं लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स नौ स्थान की छलांग से 10वें स्थान पर पहुंच गईं। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में शतक जड़ने के अविश्वसनीय प्रदर्शन से वोल्वार्ट ने मंधाना को पीछे छोड़ दिया। वोल्वार्ट करियर की सर्वोच्च रेटिंग 814 हासिल करने में सफल रहीं। ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी ने न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन के साथ संयुक्त सातवां स्थान हासिल किया। डिवाइन पहले ही वनडे से संन्यास लेने की घोषणा कर चुकी हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी चार स्थान ऊपर चढ़कर 14वें स्थान पर पहु...