नई दिल्ली, मई 21 -- वोक्स के साथ फ्लिंटॉफ के बेटे भारत ए के खिलाफ खेलेंगे लंदन। पूर्व स्टार क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 17 वर्षीय बेटे रॉकी और तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स को बुधवार को भारत ए के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाले चार दिवसीय दो मैच के लिए इंग्लैंड लॉयन्स टीम में शामिल किया गया। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी। दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा। भारत की पांच टेस्ट की सीरीज से पहले ये मैच खेले जाएंगे। टीम : जेम्स रेव (कप्तान), फरहान अहमद, रेहान अहमद, सोनी बेकर, जोर्डन कॉक्स, रॉकी फ्लिंटॉफ, एमिलियो गे, टॉम हेन्स, जॉर्ज हिल, जोश हुल, एडी जैक, बेन मैकिनी, डैन मूसली, अजीत सिंह डेल और क्रिस वोक्स।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...