नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- वेंकटेश प्रसाद केएससीए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे बेंगलुरु। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद कर्नाटक राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (केएससीए) के 30 नवंबर को होने वाले चुनावों में अध्यक्ष पद के दावेदार होंगे। मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपनी टीम के बाकी नामों का खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा, कर्नाटक क्रिकेट का स्तर खासकर तेजी से गिरा है। पिछले 12 साल मुश्किल रहे हैं, लेकिन खासकर पिछले तीन साल बहुत निराशाजनक रहे हैं। महिला क्रिकेट पर जरा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यहां तक कि लीग मैच और चयन प्रक्रिया भी अव्यवस्थित तरीके से हो रही है। हमारी टीम इन मुद्दों पर ध्यान देगी और राज्य में क्रिकेट के स्तर को वापस लाने के लिए कार्ययोजना पेश करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...