नई दिल्ली, जून 29 -- विश्व मुक्केबाजी कप में भारत के 20 एथलीट उतरेंगे नई दिल्ली। भारत का 20 सदस्यीय दल सोमवार से शुरू हो रहे विश्व मुक्केबाजी कप, कजाखस्तान में महिला और पुरुष वर्ग के विभिन्न भार वर्ग में दावा पेश करेगा। 4 जुलाई तक चलने वाले टूर्नामेंट में 31 देशों के 400 से अधिक मुक्केबाज 10 भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे। पुरुष वर्ग में जदुमणि सिंह (50 किग्रा), मनीष राठौड़ (55 किग्रा), सचिन (60 किग्रा),अभिनाश जामवाल (65 किग्रा), हितेश (70 किग्रा), निखिल दुबे (75 किग्रा), लक्ष्य चाहर (80 किग्रा), जुगनू (85 किग्रा), विशाल (90 किग्रा) और नरेंद्र बेरवाल (90 से अधिक किग्रा) उतरेंगे। महिला वर्ग में मीनाक्षी (48 किग्रा), अनामिका (51 किग्रा), साक्षी (54 किग्रा), जैस्मीन लेम्बोरिया (57 किग्रा), संजू (60 किग्रा), नीरज फोगाट (65 किग्रा), एस चानू ...