नई दिल्ली, अगस्त 26 -- विश्व मुक्केबाजी : टीम प्रशिक्षण शिविर के लिए ब्रिटेन रवाना नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप से पहले एक उच्च-तीव्रता वाले संयुक्त प्रशिक्षण शिविर के लिए 27 सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी दल को शेफील्ड, यूनाइटेड किंगडम भेजा है। यह कदम भारतीय मुक्केबाजों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव प्रदान करने और टूर्नामेंट से पहले ही परिस्थितियों के अनुकूल ढलने के लिए सर्वोत्तम तैयारी कराने के प्रयासों का हिस्सा है। नौ पुरुष और आठ महिला मुक्केबाजों की टीम के साथ आठ कोच और दो स्टाफ सदस्य भी हैं। गुरुवार को उनसे एक पुरुष और दो महिला मुक्केबाज तथा एक सहायक स्टाफ भी जुड़ जाएंगे। 4 सितंबर से होने वाली चैंपियनशिप की तैयारियों के अंतिम चरण के लिए टीम 2 सितंबर को लिवरपूल रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...