नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- विश्व पैरा एथलेटिक्स में रिकॉर्ड 35 भारतीय पदार्पण करेंगे नई दिल्ली। भारत के रिकॉर्ड 35 एथलीट 27 सितंबर से 5 अक्तूबर तक यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स में पदार्पण करेंगे। पदार्पण करने वालों में महेंद्र गुर्जर भी हैं जिन्होंने इस साल स्विट्जरलैंड में नोटविल ग्रां प्री में पुरुष एफ42 भाला फेंक में 61.17 मीटर के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था। भारत की अब तक की सबसे बड़ी पैरा खेल प्रतियोगिता में 100 से अधिक देशों के 2200 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शिरकत करेंगे। पहली बार भाग लेने वालों में अतुल कौशिक (चक्का फेंक एफ57), प्रवीण (चक्का फेंक एफ46), हैनी (चक्का फेंक एफ37), मित पटेल (लंबी कूद टी44), मंजीत (भाला फेंक एफ13), विशु (लंबी कूद टी12), पुष्पेंद्र सिंह (भाला फेंक एफ44), अजय सिंह (लंबी कूद ...