नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- विश्व पैरा एथलेटिक्स के पदकों का अनावरण नई दिल्ली। विश्व पैरा एथलेटिक्स के पदकों का शुक्रवार को यहां अनावरण किया गया। इस अवसर पर इन खेलों का 'थीम सांग भी जारी किया गया। भारत अब तक के सबसे बड़े पैरा खेल आयोजन, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स की मेजबानी करने जा रहा है। 27 सितंबर से 5 अक्तूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे इन खेलों में भारत का रिकॉर्ड 73 खिलाड़ियों का दल उतर रहा है। इतना बड़ा दल पहली बार किसी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उतरेगा। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा स्पोर्ट्स आयोजन होगा। इसमें 104 देशों से 2,200 से ज्यादा पैरा एथलीट्स 186 पदक स्पर्धाओं के लिए मुकाबला करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...