नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- विश्व निशानेबाजी में हरप्रीत सिंह पदक की दौड़ में काहिरा। भारतीय पिस्टल निशानेबाज हरप्रीत सिंह विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों की 25 मीटर सेंटर फायर स्पर्धा में प्रिसिशन दौर के बाद दूसरा स्थान हासिल करके पदक की दौड़ में कायम हैं। दो दशक लंबे करियर में दो एशियाई खेल, तीन विश्व चैंपियनशिप और कई विश्व कप में हिस्सा ले चुके हरप्रीत पहले बड़े अंतरराष्ट्रीय पदक की तलाश में हैं। रविवार को इस 44 वर्षीय निशानेबाज ने प्रिसिशन राउंड में 291 अंक बनाए। यूक्रेन के पावलो कोरोस्ताईलोव ने भी 291 अंक बनाए लेकिन बेहतर 'इनर 10' स्कोर से से पहले स्थान पर रहे। रैपिड राउंड सोमवार को खेला जाएगा और दोनों राउंड के योग के आधार पर पदक विजेताओं का फैसला होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...