नई दिल्ली, जुलाई 30 -- विश्व तैराकी : शोआन 200 मीटर मेडले में 38वें स्थान पर सिंगापुर। भारतीय तैराक शोआन गांगुली विश्व तैराकी चैंपियनशिप के चौथे दिन पुरुषों की 200 मीटर मेडले रेस में 38वें स्थान पर रहे। कर्नाटक के 20 वर्ष के गांगुली अपनी हीट में 2 : 05 . 40 मिनट का समय निकालकर आठवें स्थान पर रहे और कुल 38वें स्थान पर अभियान समाप्त किया। इससे वह 16 तैराकों के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सके। मौजूदा ओलंपिक चैंपियन लियोन मारचंड हीट में शीर्ष रहे। फ्रांच के इस तैराक ने 1:57.63 मिनट का समय निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...