नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- विश्व जूनियर बैडमिंटन में भारतीय खिलाड़ियों शानदार आगाज गुवाहाटी। अल्थाजुआला हमर और वेन्नाला के की अगुआई में भारतीय खिलाड़ियों ने सोमवार को विश्व जूनियर बैडमिंटनमें व्यक्तिगत अभियान की शानदार शुरुआत की। वरीय खिलाड़ियों को शुरुआती दौर में बाई मिली है। अल्थाजुआला मुकाबले में उतरने वाले पहले भारतीय थे। मिजोरम के इस खिलाड़ी ने युगांडा के डेनिस मुकासा को केवल 14 मिनट में 15-4, 15-4 से पराजित कर दिया। ज्ञान दत्तू टीटी ने लड़कों के एकल वर्ग में हंगरी के मिलान मेस्टरहाजी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए 5-15, 15-7, 15-7 से जीत दर्ज की। एशियाई जूनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता वेन्नाला ने लड़कियों के एकल वर्ग के शुरुआती दौर में आयरलैंड की सिओफ्रा फ्लिन को एकतरफा अंदाज में 15-1, 15-6 से हराया।

हिं...