नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- विश्व कुश्ती : रहमान मूसा से लड़कर हारे सुजीत जगरेब (क्रोएशिया)। भारतीय पहलवान सुजीत कलकल सोमवार को विश्व चैंपियनशिप के तीसरे दिन क्वार्टर फाइनल में हार गए। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के रजत पदक विजेता ईरान के रहमान मूसा अमजौद खलीली को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 5-6 से हार का सामना करना पड़ा जबकि अन्य भारतीय पहलवान बिना किसी चुनौती के बाहर हो गए। विक्की ईरान के पेरिस खेलों के कांस्य विजेता अमीराली हामिद अजरापिरा से क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। महिला वर्ग में नीशू (55 किग्रा) जापान की सोवाका उचिदा से हार गईं। हालांकि जापानी पहलवान सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं जिससे इस भारतीय की रेपेचेज की उम्मीद बरकरार है। सारिका 59 किग्रा के प्री क्वार्टर में अनास्तासिया सिडेलनिकोवा से हार गईं। अनास्तासिया क्वार्टर में हार गईं जि...