नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- विश्व कुश्ती : भारतीय पहलवानों ने निराश किया जगरेब (क्रोएशिया)। विश्व कुश्ती में भारत की दो महिला पहलवान हारकर बाहर हो गईं जबकि वैष्णवी पाटिल (65 किलो) और प्रिया मलिक (76 किलो) की उम्मीदें दूसरे मुकाबले पर टिकी हैं। अंकुश (50 किलो) को क्वालीफिकेशन दौर में नतालिया वराकिना ने 6-5 से हराया जबकि तपस्या को मैक्सिको की बर्था रोजास चावेज ने 4-2 से शिकस्त दी। वराकिना और चावेज अगले मुकाबले हार गईं जिससे भारतीयों के लिए दरवाजे बंद हो गए। पुरुषों के फ्रीस्टाइल वर्ग में सुजीत कलकल (65 किलो) और विकी (97 किलो) रेपेशॉज का फायदा नहीं उठा सके। सुजीत को अमेरिका के रीयल मार्शल रे वुड्स ने 7-5 से हराया जबकि विकी बुल्गारिया के अखमद मागामाएव के खिलाफ 'चित होकर बाहर हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...