नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- विश्व कप में भारतीयों के निशाने पदक से चूके दोहा। भारत के पूर्व विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल और पेरिस ओलंपिक फाइनल तक पहुंचे अर्जुन बबूता शनिवार को यहां सत्र के आखिरी विश्व कप फाइनल में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक जीतने से चूककर क्रमशः चौथे और छठे स्थान पर रहे। फाइनल में रुद्रांक्ष ने 209.9 का स्कोर बनाया। इलावेनिल वेलारिवान भी महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में नौवें स्थान पर रहीं और आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना पाईं। ट्रैप में विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता जोरावर संधू 12 निशानेबाजों में नौवें स्थान पर रहे। यह अनुभवी निशानेबाज शॉटगन प्रतियोगिता में भारत से एकमात्र निशानेबाज है। स्वीडन के पूर्व विश्व चैंपियन विक्टर लिंडग्रेन ने 253.0 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक और...