नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- विश्व कप के उद्घाटन समारोह में जश्न नहीं गुवाहाटी। असम के लोग अपने चहेते सपूत गायक जुबीन गर्ग के निधन के सदमे से उबर नहीं सके हैं। इसी के कारण असम क्रिकेट संघ (एसीए) ने विश्व कप उद्घाटन समारोह की थीम को जश्न की बजाय जुबीन को श्रृद्धांजलि में बदल दिया है। बीसीसीआई सचिव देवाजीत सैकिया ने कहा कि प्रदेश के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखकर यह बदलाव जरूरी था। हमने पूरा उद्घाटन समारोह बदल दिया। पहले यह विश्व कप के उद्घाटन का जश्न था लेकिन अब यह इस धरती के बेटे जुबीन गर्ग को श्रृद्धांजलि है। पहला सत्र 40 मिनट का होगा जो दो बजे शुरू होगा जिसमें पोपोन, जय बरुआ और शिलांग चैंबर कोइर जुबीन को श्रृद्धांजलि देंगे। श्रेया घोषाल पारी के बीच में 13 मिनट का परफॉर्मेंस देंगी जो जुबिन को समर्पित होगा। एसीए ने जुबीन गर्ग प्रशंसक क्लब...