नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- विश्व कप : महिला टीम ने की क्षेत्ररक्षण की प्रैक्टिस बेंगलुरु। भारतीय महिला क्रिकेटरों ने 30 सितंबर से घरेलू मैदान पर शुरू होने वाले महिला विश्व कप से पूर्व पहले ट्रेनिंग सत्र में क्षेत्ररक्षण पर ध्यान केंद्रित किया जिसमें काफी सुधार की जरूरत है। बीसीसीआई द्वारा दिखाए एक मिनट के वीडियो में टीम ने वॉर्म-अप की शुरुआत फुटबॉल शैली की पासिंग से की, फिर 'कैचिंग और 'थ्रोइंग ड्रिल्स की। ट्रेनिंग का ज्यादातर हिस्सा क्षेत्ररक्षण पर ही केंद्रित था जिसमें खिलाड़ी नजदीक से स्टंप्स पर हिट करतीं, तेजी से 'पिक और थ्रो करतीं और मैच की तरह की पस्थितियों में तेजी से गेंद विकेटकीपर को देते दिखीं। हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत का क्षेत्ररक्षण काफी खराब था जिसमें उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था।

हिंदी हिन्दुस्...